उज्जैन.देवास रोड स्थित दताना-मताना हवाई पट्टी का डेवलपमेंट किया जाना है। इसके लिए 43 करोड़ का प्रस्ताव बनाया जाकर शासन को भेजा जा चुका है। यह प्रस्ताव नागरिक उड्डयन के पत्र के बाद पीडब्ल्यूडी ने बनाया था लेकिन काम शुरू नहीं हो सका, क्योंकि यश एयरवेज से जिला प्रशासन कब्जा ही नहीं ले सका।
हवाई पट्टी पर बड़े हवाई जहाज उतर सके, इसी उद्देश्य से यहां कार्य किए जाना है। जिसमें 33 करोड़ रुपए जमीन अधिग्रहण के लिए और 10 करोड़ रुपए से डेवलपमेंट कार्य किए जाना है। जिसमें हवाई पट्टी की लंबाई 2000 मीटर व चौड़ाई 22 मीटर की जाना है। वर्तमान में यहां की लंबाई 1070 मीटर है। यहां पर एयरपोर्ट जैसा छोटा स्ट्रक्चर भी तैयार किया जाना है।
3.78 लाख का नया ठेका, बनेगा पहुंच मार्ग
पीडब्ल्यूडी ने हवाई पट्टी के पहुंच मार्ग के निर्माण का टेंडर जारी किया है। जिसमें आधा किलोमीटर में सड़क का निर्माण किया जाना है। यह कार्य 3.78 लाख रुपए से होगा। टेंडर 10 दिसंबर को खोला जाएगा। ठेका एजेंसी तय की जाकर अनुबंध किया जाएगा। उसके बाद दताना-मताना हवाई पट्टी पर कार्य शुरू किया जाएगा।
रखरखाव की फाइल जिला प्रशासन ने तलब की
हवाई पट्टी के रख-रखाव व किए गए कार्यों की फाइल को जिला प्रशासन ने तलब किया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी वर्ष 2006 से लेकर अब तक के दस्तावेज लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।